21 घरेलू गैस कनेक्शन जप्त किए, 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया
भारत सागर न्यूज/बागली/संजू सिसोदिया - एस डी एम आनंद मालवीय,एस डी ओपी सुश्री सृष्टि भार्गव एवं अभिषेक मोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बागली के द्वारा संयुक्त रूप से तहसील हाटपिपलिया के ग्राम बडीयामांडू के वार्ड 10 स्थित सागरमल पाटीदार पिता घासीराम के मकान की जांच की गई । मौके पर 21 घरेलू गैस सिलेंडर बिना किसी वैध दस्तावेजों के भंडारित पाए गए । इस प्रकार अवैध भंडारण के कारण सभी 21 घरेलू गैस सिलेंडर को मौके से जप्त कर अमलाताज गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया । साथ ही सागरमल पाटीदार पिता घासीराम के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के उल्लंघन तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर महोदय को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया।
इसी प्रकार नो फरवरी को समय 5 बजकर 47 मिनट को अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीया राजस्व बागली द्वारा गायत्री दवाखाना ग्राम बडियामांडु का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गायत्री दवाखाना बन्द्र एवं ताले लगे पायें गये। दवाखानें के बोर्ड पर अंकित चिकित्सक डॉ मनोहर सोंलकी के मोबाइल में 9755447479 पर ग्राम कोतवार एवं अभिषेक सौलकी के दूरभाष 8450013753 से फोन लगाने पर बन्द पाया पर समय 5.49 पर फोन लगाकर सूचना दी किन्तु उक्त मोबाइल बन्द पाया गया।
इसे भी पढे - 7 साल की मासूम नाबालिग का अपहरण करने वाले अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह को 24 घंटो में गिरफ्तार किया
कोटवार चन्दर पिता मोती एवं शुरेश पिता मांगीलाल द्वारा बताया गया कि दवाखाना कभी चालू रहता है कभी बन्द रहता है। आशंका की पुष्टि से ताला खुलवाने हेतु प्रयास किया गया किन्तु कोई भी संतोष प्रद जवान नही मिलने के कारण उक्त ताले को अनुविभागीय अधिकारी आनंद मालवीया राजस्व बागली, डॉ महिपाल सिंग, चिकित्सा अधिकारी एवं सृष्टी भार्गव (SDOP) पुलिस बागली की उपस्थिति में ताले को सील किया गया। पंचगण के समक्ष ताले को सिल किया गया। इसी के साथ एक और चिकित्सालय का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया।
इसे भी पढ़ें - भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल
अनुभाग्य अधिकारी आनंद मालवीय एवं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ महिपाल लिए द्वारा होम्योपैथिक क्लिनिक का निरीक्षण कर जांच की गई जांच के दौरान दस्तावेजों का असलोचन किया गया जिसमें क्लीनिक. अफरोन पठान के नाम में पंजीयन पाया गया जिसका पंजीयन है। 2418457/APR/ 2023 दिन 12.04.202345 पाया गया। उक्त पंचीयन होम्योपैथिक दस्तावेज नही पाये गये। संबंधित चिकित्सा अन्य पद्धति से इलान करते पाये गये। इस अवसर पर एसडीओपी सृष्टि भार्गव उपस्थित थी।
Comments
Post a Comment