भौरासा नगर की महावीर होटल, गैरेज व दूध डेयरी में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान दो बाइक भी जलकर हुई खाक
- भौंरासा में फायर ब्रिगेड ना होने के चलते हुआ ज्यादा नुकसान
भौरासा निप्र ! (चेतन यादव) बीती रात भौरासा नगर के छोटा हनुमान चौक पर स्थित महावीर होटल रेस्टोरेंट में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई इसके बाद इसी से लगी हुई दूध की डेरी व गैरेज में भी आग लग गई वही रात्रि में पुलिस गस्त पर निकली तो उन्होंने यहां पर आग की लपटे देखी इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को जगा कर आग बुझाने का प्रयास किया वहीं सोनकच्छ और देवास की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई परंतु फायर ब्रिगेड के आने तक लोगों ने काफी मशक्कत कर आग बुझा दी इस आगजनि से लाखों रुपए का नुकसान दुकानदार बता रहे हैं वही तीनों दुकानों में रखी सामग्री पूरी तरह से जल गई।
इसे भी पढे - मकर संक्रांति पर्व के पश्चात जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सुहागन महिलाओं को भेंट किए उपहार
वहीं गैरेज में रखी दो बाइक भी जल गई साथ ही अन्य पार्ट्स भी जलकर राख हो गए वहीं होटल में मिठाई के काउंटर, फ्रिज, फर्नीचर सभी चीज जल गई इस घटना की सूचना सुबह सचदेव रावत पटवारी को दी गई इसके बाद उन्होंने दोपहर में घटनास्थल में पहुंचकर पंचनामा बनाया है, वह घटनास्थल पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी उपाध्यक्ष जय सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे वही एक बात जरूर विचारणीय है की फायर ब्रिगेड अगर आज भौंरासा नगर में फायर ब्रिगेड उपलब्ध होती तो यह आग काफी जल्दी बुझ जाती और नुकसान कम होता परंतु यहां पर फायर ब्रिगेड की कमी हमेशा खलती हुई नजर आ रही है।





Comments
Post a Comment