ओवेरलोड ट्रक का कहर ! कार पर पलटने से 3 बच्चों सहित 7 दबे, 1 की मौत ... The havoc of overloaded trucks! 7 including 3 children buried after car overturns, 1 dead...




इन्दौर के कम्पेल इलाके में रविवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक ओवरलोड ट्रक कार पर पलट गया जिससे कार में सवार तीन बच्चों सहित 7 परिजन के साथ जा रहे हार्डवेयर व्यापारी का पूरा परिवार दब गया। ट्रक पलटने के बाद लग रहा था कि शायद ही कोई जीवित होगा लेकिन आसपास के ग्रामीणों को कुछ लोगों के कराहने की आवाज कार में आई तभी ग्रामीणजनों ने ट्रक की बोरियों को खाली कर गाड़ी को काटकर कार में सवार बच्चों को और परिवारजन को निकाला। जानकारी अनुसार हार्डवेयर व्यापारी बच्चो को लेकर किसी काम से गये थे, इसी दौरान इन्दौर देवास बार्डर पर यह हादसा हो गया। हादसे में  देर रात सभी घायलों को इंदौर लाया गया। जहां उपचार के दौरान हार्डवेयर व्यापारी की भाभी अंजू (38) मौत हो गई। वहीं कुछ की सर्जरी आज हो सकती है। 


    

प्राप्त जानकारी अनुसार कम्पेल पुलिस के मुताबिक मुर्गीदाना की बोरियों से ओवरलोड ट्रक पेडमी, खंडेल होकर डबल चौकी की ओर जा रहा था और उदयनगर (देवास) निवासी सुमित जायसवाल (35) वेगनआर से कम्पेल की तरफ जा रहे थे। कार में सुमित की पत्नी पूर्णिमा (32), बेटा व्योमेश (8), बेटी मिताली (12), मां सविता (55), भाभी अंजू (38) पति अनिल जायसवाल और भतीजी काव्या (9) भी थी। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?