पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर कन्या पूजन एवं कन्याभोज का हुआ आयोजन




भारत सागर न्यूज/देवास। चैत्रीय नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में पं. दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र बावडिय़ा में कन्या पूजन एवं कन्याभोज का आयोजन किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था मिशन अन्नपूर्णा ने बस्तियों में रहने वाली छोटी बच्चियों को रसोई पर बुलवाकर उन्हे माता का रूप मान उनका पूजन कर उन्हे स्वादिष्ट भोजन कराकर माता की आराधना की। रसोई संचालक पं. रितेश उपाध्याय ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षो से गरीब बस्तियों में कार्य कर रही है।

हर वर्ष बस्तियों से छोटी कन्याओं को सहसम्मान रसोई केंद्र पर लाकर उन्हे माता स्वरूप मानकर उनकी पूजा कर आशीर्वाद लिया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेसक्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, सचिव शेखर कौशल, शंभु अग्रवाल, पार्षद आलोक साहू, देवेन्द्र नवगोत्री, बंटी मगरोलिया, हरिओम सोनी, सत्यदेव विश्वकर्मा, विनोद माहेश्वरी, आयुष शर्मा, मनोज मालवीय, सचिन पंचोली, मुकेश राठौड़ आदि ने उपस्थित होकर कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन करवाया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....