" जल गंगा संवर्धन अभियान " के तहत स्व-सहायता की महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकली गई
- स्वच्छ जल से समृद्ध आज और सुरक्षित कल
भारत सागर न्यूज/बिजावर/उत्तरप्रदेश। बिजावरनगर परिषद बिजावर द्वारा आज " जल गंगा संवर्धन अभियान " के तहत बिजावर में नगर परिषद की स्व-सहायता की महिलाओं द्वारा सर और हाथों में कलश लेकर महोदत्तय सागर तालाब मोहनगंज से कलश यात्रा निकली गई। इस कलश यात्रा से लोगों में जल संरक्षण संवर्धन का संदेश देते हुए। वार्ड नंबर 06 और वार्ड नंबर 13 में इस कलश यात्रा को स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निकाली गई। इस यात्रा से लोगों में एक संदेश का माहौल बनाया गया।
इस यात्रा में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पानी को बचाने, इसका दुरुपयोग न करने तथा जल स्रोतों को साफ रखने व उसमें कचरा ना डालने का संदेश दिया गया। हमें अपने आसपास के जल स्रोतों को हमेशा बचाने का कार्य करना चाहिए। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के आदेश अनुसार बिजावर नगर परिषद के समस्त सभी 15 वार्डों में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर में स्थित जल स्रोतों की साफ सफाई एवं पुनर्निर्माण तालाब ,तलैया, चोपरा, कुआ,बावड़ी आदि स्रोतों की गहरीकरण एवं सफाई कार्य कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को मुख नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिजावर के निर्देश अनुसार कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बिजावर के सीएमओ संतोष सैनी उपयंत्री पुरुषोत्तम प्रजापति, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार साहू, स्वप्निल उदानिया, तारिक खान सफाई दरोगा, सामुदायिक संगठक काजुल चौरसिया,मोहित गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, विमलेश प्रजापति, मनीष पांडे, राकेश रैकवार, एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं, वार्डों के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, और नगर परिषद का स्टाफ मौजूद रहा।

Comments
Post a Comment