देवास शहर कॉंग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रगान के साथ फहराया तिरंगा




भारत सागर न्यूज/देवास। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवास जिला शहर कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर झंडावंदन किया। समस्त कांग्रेस जनों ने राष्ट्रगान गाया और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन किया।









 जिसके उपरांत वर्मा ने बस स्टेशन स्थित सफ़ाई मजदूर कामगार द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम में शिरकत की, जिसके पश्चात मोतीबंगला उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे इंटक के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे वर्मा ने ध्वजारोहण कर मजदूर साथियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 




           इसके बाद युवा कांग्रेस के पंकज वर्मा द्वारा आयोजित उड़ान शक्ति सुपर अभियान के तहत महिला शक्ति द्वारा झंडावंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे वर्मा ने युवा कांग्रेस के साथियों और महिला शक्ति की सराहना कर उन्हें बधाई दी। इसके बाद वर्मा ने इवरा मोटर्स और Zila प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!