बैंक नोट प्रेस में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कालूराम चौधरी हुए सेवानिवृत्त Kaluram Chaudhary, posted as supervisor in bank note press, retired.
भारत सागर न्यूज/देवास। बैंक नोट प्रेस देवास में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ रहे कालूराम चौधरी की सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक जुलूस निकाला गया। श्री चौधरी ने पर्यवेक्षक के पद पर 36 वर्ष 4 माह अपनी सेवाएं दी। 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए। जिसमें गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ग्राम सुकलिया शिप्रा में भ्रमण किया गया। जगह-जगह चौधरी का भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह में प्रकाश चौधरी, श्याम चौधरी हेडसब, बाबूलाल पटेल पूर्व जनपद सदस्य, गौरी शंकर चौधरी, कमल चौधरी, अभय चौधरी, दुर्गेश चौधरी, राहुल चौधरी, भानेज सचिन पटेल , शिवजी चौधरी, उप सरपंच संदीप वर्मा, राजा पटेल, घनश्याम वर्मा नोट प्रेस, घनश्याम चौधरी, नाथूलाल चौधरी, अरविंद चौधरी, अरुण पटेल,राजा पटेल, बाबूलाल पटेल (सर), आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment