जन सुनवाई मे 3 आवेदनों का मौके पर ही महापौर ने कराया निराकरण

 


भारत सागर न्यूज/देवास। प्रति बुधवार को निगम मे होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 4 सितम्बर बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम बैठक हाल मे की गई। महापौर ने नागरिको की निगम संबंधित समस्याओं के 8 आवेदन प्राप्त कर निगम के संबंधित अधिकारियों से आवेदनों पर चर्चा की जिसमे से 3 आवेदनों का निराकरण जनसुनवाई के दौरान ही किया। शेष 5 आवेदनों का समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। महापौर जनसुनवाई के दौरान महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, गोपाल खत्री के साथ व्यसाईयों को खाद्य व अखाद्य लायसेसों का वितरण भी किया। जनसुनवाई के दौरान महापौर को वार्ड 39 के पार्षद बाली घोसी के द्वारा वार्डवासियों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमे वार्ड मे स्थित गोया क्षेत्र के पिछे स्थित पुलिस लाईन के अन्दर प्राचीन भोलेनाथ शिव मंदिर बना है। जिसके आस पास के क्षेत्र मे बाउंड्र्र्रीवाल कर दी गई है। उक्त बाउंड्रीवाल होने से श्रद्धालुओं को शिव मंदिर मे पूजा करने जाने के लिए रास्ता बंद होने से बाधा उत्पन्न हो रही है। 




महापौर ने आवेदन को संज्ञान मे लेकर अधिकारियों से चर्चा की तथा उक्त समस्या के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को महापौर के माध्यम से पत्र दिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, विजय जाधव, दिलीप मालवीया, संजय चौधरी, हरेन्द्रसिह ठाकुर, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, पूर्व पार्षद बजरंगलाल बैरवा, विपुल अग्रवाल,कैलाश दशोरे सहित आवेदनकर्ता व व्यवसाई उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग