देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा
मजदूर की मौत के बाद कम्पनी में जमकर हुआ हंगामा, कम्पनी मालिक ने 7 लाख रुपए का चेक देकर प्रदान की आर्थिक सहायता
देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर की झुलसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील पिता शिवपाल तोड़ावाद निवासी जयसिंह नगर बीराखेड़ी के रूप में हुई है। जो पेंटागान कंपनी में ठेके पर काम कर रहा था। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय सुनील ऑटो प्लग स्ट्रीम के संपर्क में आने से झुलस गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक काम के दौरान अचानक तेज हिटिंग से मजदूर वहां लगे जालों में फंस गया, जिससे झुलसने से उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मजदूर को जिला अस्पताल ले जाकर पीएम करवाया जिसके बाद परिजनों ने कंपनी पंहुचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर उपस्थित औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भी परिजनों को समझाया, लेकिन वे नही माने। करीब आधे घंटे तक हुए विरोध प्रदर्शन के बाद कम्पनी मालिक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को 7 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%202%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%A6%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%9A%E0%A4%BE.jpg)
.jpg)
.jpg)
Comments
Post a Comment