देवास जिले में विशाल भंडारे का निमंत्रण बांटकर दिया न्योता
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल में संत रामपाल महाराज के शिष्यों द्वारा 6 से 8 सितंबर तक तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। देवास जिले के अनुयाईयो ने बीते दिनों जिले के हाटपिपलिया, टोक, सोनक्छ , उदय नगर,खातेगांव, सतवास, और कन्नौद में अधिकारियो और जन प्रीतिनिधियों को आमंत्रण देकर भंडारे में पहुंचने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि भंडारा संत रामपाल जी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शुरू होगा।
Comments
Post a Comment