60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार
- पीछा करने पर पत्थर से किया हमला, आरक्षक अर्पित जायसवाल हुआ घायल
हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। बीती रात मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लाल पट्टे वाली पल्सर मोटर सायकल से कच्ची शराब लेकर भील आमला से हाटपीपल्या की तरफ आ रहे थे । पुलिस छुप कर गुरिया रोड पर इंतजार कर रही थी कि गुरिया तरफ से एक मोटर सायकल आते हुए दिखी, जिसे फोर्स ने रोका तो मोटर सायकल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर भाग गया, जिसका पीछा करने पर उसने पत्थर फेंके, जिससे आरक्षक अर्पित जायसवाल के दाहिने पैर में चोट भी लगी।
मोटर सायकल चालक के पीछे रखे काले बैग में प्लास्टिक की 6 पोटली तथा एक प्लास्टिक के कट्टे में 9 पोटली मिली । जिसे चेक करने पर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ की शराब होना पाया गया। मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 जेडई 1491 के चालक डूंगरसिह पिता भीलूजी भीलाला (44) निवासी ग्राम भीलआमला को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब तथा मोटर सायकल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी डूंगरसिंह पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर बीएनएस की धारा 132, 121 (1), 3 (5) तहत अपराध दर्ज कर फरार आरोपी डमरू भीलाला की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें - VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !
Comments
Post a Comment