देवास यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने मिलकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने एक लक्ष्य बनाया ,उन्होंने आने वाले 15दिनो तक रोज 500 जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा और 13 दिन के अंदर 8021 लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य सफल बनाया।
यह कार्य करने से देवास यूथ फाउंडेशन का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। जब हमने टीम से बात की तो अभिषेक और विनीत ने बताया की उनकी टीम पिचले 7-8 महीने से देवास सहर में सेवा कार्य कर रही है और अभी 13दिन के अंदर (12/07/24 से 24/07/24) उन्होन यह रिकॉर्ड बनाया है।
इस कार्य को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।
टीम में -अभिषेक बगवाना, शुभम सोनी, विनीत गुप्ता, विनोद परमार,विशाल सिंह सोलंकी(बन्ना), कल्पना परमार,निकिता गुप्ता, आरती परमार, निकिता बगवाना, अर्चना परमार और हिमांशु गरोड़ा शामिल थे।
Comments
Post a Comment