परिवहन विभाग ने कन्नौद और खातेगांव क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 1 लाख 30 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल कर स्कूल बस जप्त की...
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित होने वाली स्कूल बसों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों के स्कूल बसों की जांच की गई।जांच कार्यवाही के दौरान जिले के कन्नौद एवं खातेगॉंव क्षेत्र में संचालित हो रहे शैक्षणिक संस्थानों के स्कूल बसों की जॉंच की गई।
चैकिंग कार्यवाही के दौरान देवास जिले के कन्नौद एवं सतवास तहसील के बालाजी स्कूल, सांवरिया स्कूल, न्यू आर्यन स्कूल, श्री जी स्कूल सतवास, आधार शीला स्कूल पीपलकोटा, चैम्पियन पब्लिक स्कूल सतवास, सत्य सांई स्कूल, दादाजी स्कूल सतवास एवं मार्ग पर संचालित अन्य शैक्षणिक संस्थान के लगभग 75 स्कूल बसों को चैक किया गया जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुरूप मापदण्ड पूर्ण होने संबंधी जॉंच की गई, जिसमें 16 वाहनों के दस्तावेजों में अनियमितताए पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर 1 लाख 30 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही श्री बालाजी एकेडमी की एक स्कूल बस मार्ग पर संचालन योग्य स्थिति में नहीं पाई जाने पर बस का फिटनेस निरस्त किया गया।
चैकिंग के दौरान स्कूल बस संचालकों को निर्देषित किया गया कि अपनी अपनी वाहनों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर तथा निर्धारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही मार्ग पर संचालित करें। साथ ही क्षैत्र में संचालित होने वाली वाहनों को चैक कर वाहन स्वामियों को निर्देषित किया गया कि वे अपनी वाहनों के पीयूसी प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त प्रदूषण जॉंच केन्द्र से शीघ्र बनवा लेवें। आगामी कार्यवाही में पीयूसी नहीं पाए जाने पर दण्डात्मक चालानी कार्यवाही की जावेगी। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment