फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, तहसीलदार 28 फरवरी तक कार्य पूर्ण करें – कलेक्‍टर सिंह

  • आरओआर लिंकिंग में प्रगति नहीं होने पर सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी टीएल बैठक में दिये
  • फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही पर वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी




भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने जिले के सभी तहसीलदारों को सख्‍त निर्देश दिये है कि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी। सभी तहसीलदार 28 फरवरी तक फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करें।




सोनकच्‍छ में आरओआर लिंकिंग कार्य में प्रगति नहीं होने पर कलेक्‍टर सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका पाव की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस के निर्देश भी मंगलवार आयोजित टीएल बैठक में दिये। कलेक्‍टर सिंह ने सभी तहसीलदारों को यह निर्देश भी दिये है कि यदि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य में लापरवाही की गई और समय पर कार्य नहीं किया गया तो वेतन रोकने की कार्यवाही भी की जायेगी।



कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि फॉर्मर रजिस्ट्री और आरओआर लिंकिंग कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाये। शिविर के लिए पटवारी, जीआरएस और सचिव की बैठक लें। पटवारी, जीआरएस सचिव की ड्यूटी लगाये और सभी को लक्ष्य दें। प्रतिदिन रिव्यू करें और काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को शतप्रतिशत राजस्‍व वसूली के निर्देश भी दिये।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया