एक्ट ईव फाउंडेशन ने दिव्याग बच्चों को बाँटी खुशियाँ- डीपीसी मिश्रा ने की सराहना



    
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन ने आज अपनी टीम के साथ कुछ समय दिव्याग बच्चों के बीच बिताया और उनके साथ भोजन करके उन्हें उनकी जरूरत के उपहार भेंट कर उन्हें खुशी बाँटने की एक पहल की । बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए किसी ने सुन्दर चित्रकारी तो किसी ने गीत कविता प्रस्तुत की।




       एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि रूप में नवागत डीपीसी अजय मिश्रा थे। मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि दिव्याग बच्चों के बीच आकर और इन्हें खुशी पहुंचाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे दिल से खुशी है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस वर्ग के बच्चों को जो दिव्याग नाम दिया है वो इनकी खास विशेषता जाहिर करता जैसे दिव्य अस्त्र की पहचान उसके दिव्य विशेषण से होती है। समाज के ऐसे बच्चों को खुशी देने की एक्ट ईव फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है।





                   जिला दिव्याग बालक छात्रावास के पचास से अधिक बच्चों के बीच इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मुंबई के समाजसेवी वसंत उचिल की दिवंगत बिटिया की पुण्यतिथि पर हुए। इस कार्यक्रम में हॉस्टल प्रभारी सुरेंद्र खिंची, श्रीमती राजेश्वरी, पाटीदार, एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी, मनीषा असनानी, ईसाक शेख, शकुंतला मालवीय, पत्रकार राहुल परमार, हर्ष असनानी, सुनील आयचित, श्रीमती गुलाब वर्मा उपस्थित थे। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया