बकरा-बकरी चोर, चार आरोपी गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। पुलिस अधीक्षक महोदय देवास पुनीत गहलोत द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के संदर्भ में आरोपियों की धर पकड़ हेतु सख्त निर्देश दे कर समय समय पर कांबिंग गश्त,दबिश एवं ऑपरेशन हवालात जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) H.s. बाथम एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस बागली सुश्री सृष्टी भार्गव व थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव शुक्ला के निर्देशन में हाटपीपल्या क्षेत्र में हो रही चोरियों के आरोपियों के लिए काफी समय से विशेष प्रयास किए जा रहे थे जिसके अंतर्गत हाटपीपल्या पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर सेल की मदद से चार लोगों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया।
आरोपियों द्वारा मध्य प्रदेश समेत महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान में चोरियां की जाती थी घटना करने के लिए इनके द्वारा लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाता था। जिससे इन पर कोई शक न करे, आरोपी युसुफ पिता मुंशी खान पठान उम्र 39 वर्ष, निवासी पानीगांव, असलम पिता यासीन शाह जाती फकीर उम्र 35 वर्ष निवासी पानीगांव, कृष्णा पिता रमेश मालवीय उम्र 20 वर्ष निवासी पानीगांव, नरमद पिता रमेश मालवीय उम्र 40 साल निवासी पानीगांव पर चोरी और नकबजनी रखने संबंधी अन्य स्थानों पर अपराध पंजीबद्ध हैं।
अन्य अपराधों की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है। हाटपीपल्या पुलिस द्वारा एक बलेनो कार क्रमांक mp 09 w q 7583 जप्त कर आरोपियों को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपीगणों द्वारा जिले में अन्य थाना क्षेत्र में भी चोरी करना कबूला है। आरोपीगणों से अब तक 4,50,000 रूपये का माल जप्त हुआ है। आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं एवं साथियों के संबंध में पूछताज की जा रही है।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव शुक्ला, स.उ.नि भीमलाल गणावा, प्र.आर., आर.598 अर्पित जायसवाल, आरक्षक 304 कमल सिंह, आर.384 निलेश परिहार, आर. 534 विशाल, सैनिक 1015 अर्जुन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment