बाबा साहब की 135 वीं जयंती मनाई नगर में मुर्ति लगाने के लिए प्रशासन से की जाएगी मांग।



भारत सागर न्यूज़/सोनकच्छ /विजेंद्र नागर। सोमवार को बसंत विहार कालोनी में स्थित बलाई समाज धर्मशाला पर बाबा साहब भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेड़कर जी की 135 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभाषक महिपालसिंह बड़ोतकर थे। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रमेशचन्द्र खेलवाल, सेवानिवृत्त एसएडीओं अनोखीलाल मालवीय, सरपंच विक्रमसिंह मालवीय उपस्थित थे। अध्यक्षता बलाई समाज समिति अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा साहब के चित्र के सामने केण्ड़ल जलाकर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित की गई तत्पश्चात् माल्यार्पण किया गया। 


अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहाकि बाबा साहब के बताए गए पद्चिन्हों पर चलते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाना, समाजिक लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं महापुरूषों के बारें में जानकारी रखने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दूओं की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही नगर में बाबा साहब की मूर्ति लगाई जाए। इस संबंध में एक ज्ञापन सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट, नपं अध्यक्ष श्रीमती श्रुतिसिंह बघेल, नपं सीएमओं विष्णुप्रसाद देवड़ा को देने का निर्णय लिया गया। 



इस अवसर पर गोकुलचन्द करवाड़िया, पूरणलाल सोलंकी, विक्रमसिंह सोलंकी, प्रहलादसिंह राठौर, राधेश्याम मालवीय, श्रीमती बबीता कौशल, सीताराम बामनिया टोंकखुर्द, लालजीराम पलासिया, दिनेश पोरवाल, अमरीश बिजोनिया, दीपक सेंधालकर, पत्रकार विजेन्द्र नागर, मुकेश सोलंकी धारूखेड़ी, धर्मेन्द्र जी, विक्रमसिंह बामनिया, घर्मेन्द्र सोलंकी, समन्दर मालवीय, सुनिल चौहान, हरिसिंह मालवीय जगदीशपुर सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गंगाराम परमार व आभार बाबूलाल लाईनमैन ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया