आज शाम 8 बजे विशाल भजन संध्या मेला ग्राउंड हाटपीपल्या
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। नगर हाटपीपल्या में राम नवमी से शुरू हुआ 15 दिवसी मेले में आज शाम 8:00 बजे सवारियां सेठ के परम भक्त गोकुल शर्मा (राजस्थान) के द्वारा विशाल भजन संध्या की जावेकी।
अतः अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग पधारे। कार्य कर्म के मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी, अध्यक्षता श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौड़, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष निर्भयसिंह तलाया एवं सभी सम्मानित पार्षदगण।
Comments
Post a Comment