हनुमान जन्मोत्सव पर निकला विशाल चल समारोह...



भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर श्री रणजीत हनुमान मन्दिर बायपास से शनिवार शाम श्री रणजीत हनुमान मित्र मण्डल एवं रामयण मण्डल के तत्वाधान में नगर में एक भव्य चल समारोह निकाला गया जिसका नगर में कई मण्डल व प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत किया गया। 



चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गां से होता हुआ वापस मंदिर पर महाआरती के बाद समाप्त हुआ। श्री रणजीत हनुमान मित्र मण्डल एवं रामायण मण्डल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री रणजीत हनुमान मन्दिर बायपास से एक भव्य चल समारोह निकाला गया जो परंपरागत मार्गो से होते हुए वापस मन्दिर पर पंहुचकर महाआरती के पश्चात समाप्त हुआ। 




चल समारोह में विभिन्न झांकिया जिसमें एक ट्राली पर महाकाल शिवलिंग दूसरी ट्रॉली पर बाहुबली हनुमान जी एवं तीसरी ट्रॉली पर हनुमान रूप में सजे व्यक्ति द्वारा भजनों पर नृत्य किया जा रहा था साथ ही बैंड डीजे निरंजनपुर अखाड़ा व 15 नाशिक ढोल पर दुर्गावाहनी बहनो द्वारा शौर्य  अखाड़ा निकाला गया एवं एक सुसज्जित रथ पर श्री रणजीत हनुमान जी का आमदचित्र विराजमान था। 



चल समारोह में स्वर्गीय पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह सभरवाल पप्पू एड पप्पू ढाबे के संचालक का स्मृति स्वरूप चित्र शामिल था।बाहुबली हनुमान जी की विशाल प्रतिमा चल समारोह में आकर्षण का केंद्र रही। 




चल समारोह में बड़ी संख्या में शामिल युवा अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए डीजे एवम बैंड द्वारा दी जा रही धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियों पर थिरकते चल रहे थे । चल समारोह मार्ग में आने वाले सभी हनुमान मंदिरो पर आरती की गई। चल समारोह का कई जगहों पर पुष्पवर्षा कर व विभिन्न खाद्य सामग्री वितरित कर स्वागत किया गया। 




चल समारोह पुन: मंदिर पर पहुचने पर श्री रणजीत हनुमान मित्र  रामायण मंडल के सभी सदस्यों ने विशाल चल समारोह के सफल आयोजन पर सभी श्रृद्धालुओं एवं सहयोगियों का आभार माना ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया