क्रिकेट के मैदान से महाकाल के दरबार तक – हरभजन सिंह ने टेका शीश, मांगी शक्ति और शांति 🙏🔱
-पहलगाम हमले पर दुःख जताया ।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए कई बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह उज्जैन पहुंचे और सीधे महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
पूजन पंडित आकाश पुजारी ने संपन्न कराया। दर्शन के बाद मन्दिर समिति के उप प्रशासक एस एन सोनी ने हरभजन का सम्मान किया।
इस दौरान बातचीत में क्रिकेटर हरभजन ने पहलगाम हमले पर दुःख जताते हुए कहा कि यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
Comments
Post a Comment