धूमधाम से मनाया हनुमान प्रकोटोत्सव.....
-विषेश पूजन, हनुमान चालीसा,सुन्दरकांड पाठ श्रीराम स्तुति के साथ हुई महाआरती
-भंडारे मे हजारो राम भक्तो ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा शनिवार को संकट मोचन महाबली हनुमान जी का प्रकोटोत्सव भक्तिमय के साथ धूमधाम से मनाया गया।अलसुबह से मंदिरो मे संगीतमय भजनो की मधुर ध्वनि दूर दूर तक गुंजायमान हो रही थी।
समस्त हनुमान मंदिरो में वीर हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार कर मंत्रोत्चार के साथ पूजन अर्चन आरती कर हनुमान चालीसा श्रीराम स्तुति व सुंदरकांड पाठ का उच्चारण किया गया साथ ही विभिन्न खाद्यान्न सामग्रियो का नैवेद्य लगाकर सुख समृद्धी की कामना की। पुराने बाईपास स्थित
श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर माता अंजना की गोद में बाल रुप में विराजमान बाबा रणजीत हनुमान जी का मनमोहक आकर्षक श्रृंगार किया गया। पुजारी मयूर मंहत व विद्या बैरागी ने बाल रणजीत हनुमान जी को तिलक कर मंत्रोत्चार के साथ नैवेद्य का भोग लगाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
हजारो राम भक्तो ने किया भोजन प्रसाद ग्रहण....
श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर सुबह 10 बजे बाबा रणजीत हनुमान की महाआरती कर कन्याभोजन कराया गया तत्पश्चात प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों राम भक्तों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।शाम 5 बजे तक भंडारा चलता रहा। गौरतलब है कि मंडल के सदस्य पिछले कई दिनों इस इन आयोजनों की तैयारियों में लगे हुए थे।
कालीसिंध नदी के किनारे स्थित श्री दत्त मंदिर में महावीर रामायण मंडल द्वारा शुक्रवार को संगीतमय श्रीराम चरित मानस का पाठ व शनिवार को हवन पूर्णाहुति व आरती पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ। शाम को प्रगति नगर स्थित श्री शिव-हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। इसी प्रकार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में भी हनुमान मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई।
Comments
Post a Comment