पुत्र की चाहत में मां ने की नवजात बेटी की हत्या, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा




भारत सागर न्यूज/शाजापुर। शाजापुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मां ने पुत्र की चाहत में अपनी नवजात बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में षष्ठम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, जिला शाजापुर द्वारा आरोपी मंजू पत्नि रायसिंह बंजारा, उम्र 31 वर्ष, निवासी देहरीपालचक, थाना मोहन बड़ोदिया, को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास एवं 500 रुपये के अर्थदंड तथा धारा 201 के अंतर्गत पांच वर्ष के कठोर कारावास और 500 रुपये के अतिरिक्त अर्थदंड से दंडित किया गया।



अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश सोलंकी ने बताया कि 12 फरवरी 2020 को थाना मोहन बड़ोदिया के उप निरीक्षक दीपक धुर्वे को सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद वे जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचे। वहां उन्हें पुलिस चौकी जिला अस्पताल से एक तहरीर प्राप्त हुई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी मंजू अपने प्रसव के लिए जिला अस्पताल मोहन बड़ोदिया आई थी, जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। अधिक रक्तस्राव के कारण उसे जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती किया गया, जहां से वह अपने मायके चली गई।



उसी दिन दोपहर लगभग 3:30 बजे मंजू अपने भाई विनोद और मां गंगाबाई के साथ घायल नवजात बच्ची को लेकर जिला अस्पताल शाजापुर पहुंची। बच्ची के शरीर पर काटने के निशान, पेट से बाहर निकली आंतें, सीने में गहरा घाव और गले पर कट के निशान पाए गए। गंभीर स्थिति के कारण बच्ची को एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बच्ची के परिजनों — मंजू, विनोद, गंगाबाई और रायसिंह — ने बच्ची की चोटों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।



थाना मोहन बड़ोदिया द्वारा मामला दर्ज कर जांच पूरी करने के बाद आरोपी के विरुद्ध अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की पैरवी उपसंचालक अभियोजन प्रेमलता सोलंकी और अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश सोलंकी द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को दोषी पाते हुए दंडित किया।
यह निर्णय समाज में व्याप्त पुत्र मोह और लिंग भेद जैसी कुप्रथाओं पर कड़ा प्रहार करता है और यह संदेश देता है कि कानून ऐसे अपराधों के प्रति सख्त है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया