योग गुरु बाबा रामदेव ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, पहलगाम हमले पर दी तीखी प्रतिक्रिया



भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। 

आज उज्जैन में आध्यात्म और राष्ट्रीय सुरक्षा की भावना का एक साथ संगम देखने को मिला, जब योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्मारती में भाग लिया। उन्होंने गहरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और देशवासियों के कल्याण की कामना की।

सुबह-सुबह होने वाली इस भस्मारती में शामिल होना अपने आप में एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होता है। बाबा रामदेव न सिर्फ इसमें सम्मिलित हुए, बल्कि उन्होंने मंदिर की परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा भी की। दर्शन के उपरांत महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे "एक घिनौना और कायराना कृत्य" बताया और कहा कि भारत ऐसे हमलों का करारा जवाब देगा। उनका बयान न केवल देश की सुरक्षा पर चिंता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता की भावनाओं का भी प्रतिनिधित्व करता है।

बाबा रामदेव का यह दौरा आध्यात्मिकता और देशभक्ति का एक सशक्त संदेश देता है — जहां एक ओर वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने आतंक के खिलाफ अपनी सख्त राय जाहिर कर राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....