मुख्यमंत्री डॉ यादव आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार 30 अप्रैल को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव सर्वप्रथम प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में प्रातः काल वीडियो कांफ्रेंस में शामिल होंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ग्राम दाऊद खेड़ी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही चारभुजा परिसर, उजड़ खेड़ा चौराहा, बड़नगर रोड, मोहनपुरा, कार्तिक मेला ग्राउंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे । तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव मोदी खेल परिसर नागदा में सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।
Comments
Post a Comment