Posts

Showing posts from May, 2025

शनिदेव कर्म के साक्षी है- आचार्य प्रवीणनाथ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर के मीरा बावडी स्थित श्री शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में आयोजित शनैश्चर जयंती महोत्सव अंतर्गत शनिवार को श्री प्रवीण नाथ महाराज का शनि और आध्यात्म विषय पर व्याख्यान हुआ। आचार्य ने कहा कि श्री शनिदेव कृष्ण की इच्छानुरूप कर्मशील व्यक्ति को उन्नति प्रदान करते है। वे अनुशासनप्रिय, चरित्रवान और कर्मस्थ व्यक्तियों को श्रेष्ठ पद प्रदान करते है।  इसे भी पढ़ें :-  पानीपुरी खाने से फूड पॉइज़निंग, कई ग्रामीण बीमार, बच्चों की संख्या अधिक....! आचार्य जी द्वारा शनि के काल साढेसाती, अडेय्या अथवा शनि की महादशा में डरने के स्थान पर स्वयं को विद्यार्थी के रूप में जीवन व्यापन करने को कहा।  उन्होंने कहा कि शनिदशा व्यक्ति को जीवन जीने की सहीं कला सिखाती है। भय को छोडकर शांति से सेवा को अपनाए तो जीवन में शनिकाल उन्नति से समृद्ध रहेगा।  पुजारी पंडित अजय कुमार ने बताया कि आज 25 मई को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक बलविंदर सिंह बल्लू श्री शनिदेव के समक्ष अपना बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे।

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

Image
- सोनकच्छ क्षेत्र के घटिया भान में कार्यवाही - 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ।  कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित  के मार्गदर्शन में आबकारी देवास  द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है  जिसमें दिनांक 24.05.2025 को आबकारी की  टीम द्वारा सोनकच्छ क्षेत्र में गस्त कर संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की गई तथा ग्राम घट्टिया भाना में कार्यवाही की गई जिसमे एक व्यक्ति के रिहायशी मकान से 02 पेटी और 20 पाव कुल 120 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। जिसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया तथा है,जप्त मदिरा का मूल्य लगभग 9000 रुपये है ।               आज की कार्यवाही में  आबकारी  उपनिरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक  राजाराम रैकवार आबकारी आरक्षक निकिता परमार,अरविंद जिनवाल ,सैनिक किशोर सिसोदिया,अनिल चोहान , सम्मिलित रहे, इ...

उज्जैन जिले में तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ

Image
  नागदा ब्रेकिंग  भारत सागर न्यूज/नागदा( संजय शर्मा )।  उज्जैन जिले में तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान से भारी नुकसान उज्जैन जिले के नागदा के के गांव पारदी में काफी नुक्सान हुआ है तेज बारिश से लोगो के घर की छत उड़ गई जिससे लोगों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है।

शव वाहन को भी नही बख्शा, रात के अंधेरे में कार से आए अज्ञात लोगों ने फोडा कांच, थाने में दिया आवेदन..

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।   अपराध व चोरो के हौंसले दिनोदिन बुलंद होते जा रहे है। अपराधि लोग अब शव वाहन को भी नही बख्श रहे है। राधागंज रोड स्थित जनसेवा कार्यालय से नि:शुल्क संचालित होने वाले धर्मेन्द्र सिंह बैस मित्र मण्डल के बैकुण्ठ धाम (शव वाहन) का कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर मारकर कांच फोड दिया।  वाहन चालक रविन्द्र मालवीय ने बताया कि वर्षो से जनसेवा के उद्देश्य से नि:शुल्क शव वाहन का संचालन हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों को जनसेवा भी रास नही आ रही है। शव वाहन प्रतिदिन की भांति राधागंज विश्राम बाग मैदान में खडा हुआ था। सुबह देखा तो वाहन का कांच फूटा हुआ था।  आसपास जानकारी ली तो वहीं पास में रहने वाली वैजयंती पवार ने बताया कि वो शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 4 से 4.30 बजे नल का पानी भरने के लिए उठी थी। इसी दौरान एक सफेद कार से दो लोग आए और गाडी पर पत्थर मारने लगे। इस दौरान महिला चिल्लाई तो वह मौके से भाग गए।  इस दौरान एक पत्थर शव वाहन के फं्रट कांच पर लग गया और वह टूट गया। चालक रविन्द्र ने उक्त मामले में बीएनपी थाने में आवेदन दिया।  इसके पूर्व भी तीन से चार बार शव वाह...

देवास जिले की टीम तमिलनाडु में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा के लिए रवाना

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला वुशु संघ देवास के सचिव विजेंद्र खरसोदिया (एनआयएस) ने बताया कि तमिलनाडु के तिरुचेंगोड़ जिला नम्मकल में 26 मई से 31 मई तक सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा आयोजित होने जा रही है। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में वूशु जिला कोच अजय कुम्भकार को मध्यप्रदेश वूशु टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।  साथ ही परफेक्ट डिफेंस एवं स्पोर्ट्स अकादमी हाटपीपल्या जिला देवास की ऋषिका जाट (-60केजी) व इशिका मरमट (विंग चुंग इवेंट) में भाग लेने के लिए कोच अजय कुम्भकार के साथ रवाना हुए।  जिला का वूशु दल राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं चयनित खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का नाम रोशन करेंगे। टीम की रवानगी पर देवास विधायक महारानी श्रीमति गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, प्रीतम सोलंकी,  रोहिणी कलम, रजनीश साहू, मनोज परमार, मेघा कुम्भकार, जितेंद्र पाटीदार, रश्मि कलम, रेणुका कलम, वैदेही शर्मा, वेदांत खरसोदिया, ऋतिक सोलंकी, हिमांशु लाड़, रोशन प्रजापत, सोहन जाट, महेंद्र जाट, दिलीप मरमट ने शुभकामनाएं दी।

वीर सावरकर जयंती पर "सचेत भारत" व्याख्यान का आयोजन: लव जिहाद पर होगा चर्चा...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। वीर सावरकर जयंती एवं देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर, देशभर में "बढ़ते लव जिहाद को लेकर सचेत भारत" विषय पर व्याख्यान का आयोजन 28 मई को किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी के संबंध में संस्था "जन चेतना" द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन एबी रोड, विकास नगर स्थित एक निजी होटल में किया गया। संस्था के संयोजक अजय तोमर ने जानकारी दी कि उनकी संस्था वर्षभर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में, इस बार "लव जिहाद" की बढ़ती घटनाओं से निपटने और समाज को इस विषय पर जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें :-  उज्जैन के नागदा में लव जिहाद का खुलासा, वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था गैंग, 7 गिरफ्तार उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य सचेत भारत अभियान को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार करना, लोगों को लव जिहाद के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना एवं लोगों को लव जिहाद के बारे में जागरूक कर  इसके प्रभावों से बचाना है।  प्रेसवार्ता में बताया कि लव जिहाद पर ...

गुना से संत रामपाल जी के अनुयाई गोलू दास ने पैसे से भरा हुआ पर्स लौटाया...

Image
भारत सागर न्यूज/गुना( संजू सिसोदिया )। जिले के बरखेड़ा गिर्द के रहने वाले संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई गोलू दास ने आज ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की। भगत गोलू दास ने बताया में अपने गांव से गुना जा रहा था रास्ते में मुझे एक पॉकेट पर्स मिला पर्स में डॉक्यूमेंट और 11500 रूपए थे। रास्ते में मिला पर्स को उठाकर अपने पास रख लिया और क्षेत्रीय थाना बजरंगगढ़ जाकर जिस व्यक्ति का पर्स था उसे संपर्क किया यह पर्स हेमंत धाकड़ पुत्र विक्रम धाकड़ ग्राम खिरिया निवासी का था। आसपास के लोगों ने गोलू दास जी के इस नेक कार्य की सराहना की और उनकी ईमानदारी को प्रेरणादायक बताया। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी जिंदा है। हेमंत धाकड़ ने भगत गोलू दास को धन्यवाद दिया भगत गोलू दास ने हेमंत धाकड़ को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत भेंट की गोलू दास की ईमानदारी हमें यह सिखाती है। कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी हमारे समाज में मौजूद है। उनकी इस नेक कार्य ने न केवल हेमंत धाकड़ को राहत पहुंचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई किस प्रकार समाज के...

पानीपुरी खाने से फूड पॉइज़निंग, कई ग्रामीण बीमार, बच्चों की संख्या अधिक....!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/सतवास( राहुल परमार )। देवास जिले के सतवास क्षेत्र के गांव धासड़, खारिया, रोनिया, टप्पर, पोखर सहित अन्य गांवों में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कई ग्रामीण अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीणों ने गुरुवार को खारिया में लगे साप्ताहिक हाट बाजार में पानीपुरी खाई थी, जिसके बाद यह लक्षण सामने आए। ग्रामीणों की मानें तो बाजार में लगे एक पानीपुरी विक्रेता के यहां उन्होंने पानीपुरी खाई थी और वहीं से फूड पॉइज़निंग की शुरुआत हुई। पीड़ितों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की बताई जा रही है। इसे भी पढ़ें :-  भारतीय डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटो की भर्ती हेतु साक्षात्कार 4 जून को फिलहाल सभी पीड़ितों को तत्काल सतवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। ड्यूटी डॉक्टर धीरज बारवाल ने जानकारी देते हुए बताया, "हमारे यहां अब तक फूड पॉइज़निंग के 13 केस आए हैं, जबकि 30 से अधिक लोग सरकारी, निजी अस्पतालों और घरों में इलाज करवा रहे हैं। सभी में कॉमन सिंप्टम्स पाए गए हैं और सभी ने वही पानीपुरी खाई थी। प...

अमृत नगर खाटू श्याम धाम मंदिर मे एकादशी पर हजारो भक्तो ने अपने आराध्य का लिया आशीर्वाद

Image
-  तुझे साँवरे आज फूलो से तोलना है.... भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर मे एकादशी पर हजारो भक्तो ने अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार रघुवंशी परिवार द्वारा किया गया। 56, भोग विशाल राठौर द्वारा श्याम प्रभु को लगाया गया। शाम 7.30 बजे महाआरती की गई।  जिसमे श्याम भक्तों ने भाग लिया। गायक हिमांशु विजयवर्गीय व हरीओम उपाध्याय ने बाबा खाटू श्याम का गुणगान किया। तुझे साँवरे आज फूलो से तोलना है,  श्याम बाबा की जय कार बोलो जी बोलो, हारा हू बाबा.. जय श्री श्याम, जय श्री श्याम खाटू  वाले बाबा जय श्री श्याम आदि भाजनो पर श्याम भक्त खूब थिरके।  आयोजन में मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, विक्रम शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भारत चौधरी, पूर्व डीडीए अध्यक्ष राजेश यादव, मनीष सोलंकी, जुगनू गोस्वामी,  इसे भी पढ़ें :-  मोढ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज की कुलदेवी मां मातंगी का पाटोउत्सव एवं निर्वाचन कार्य संपन्न.... अर्जुन चौधरी, नरेंद्र मुंद्रडा, अमित पंडित सहित हजारो भक्तों ने अपने आराध्य बाबा श्याम का आशीर...

मोढ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज की कुलदेवी मां मातंगी का पाटोउत्सव एवं निर्वाचन कार्य संपन्न....

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद। गत दिवश उज्जैन स्थित पिपली नाका मंदिर पर मोढ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज की कुलदेवी माता का पाटोत्सव  संपूर्ण समाज की उपस्थिति में विधि विधान से हवन पूजन यज्ञ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ! शरद चतुर्वेदी ने बताया कि इसी दिन समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वरूप नारायण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तथा सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी के मुख्य अतिथि में निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अभिभाषक कैलाश जोशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ अध्यक्ष पद हेतु  दो आवेदन गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी एवं अमित व्यास शाजापुर  का प्राप्त हुआ कोषाध्यक्ष पद हेतु एकमात्र आवेदन जयेश चतुर्वेदी का प्राप्त होने पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया ! अध्यक्ष पद हेतु नाम वापसी का समय दोपहर 2:00 बजे तक था  इसे भी पढ़ें :-  नाबालिक बच्चों से करवाया जा रहा गैस सिलेंडर उठवाने का कार्य..... अमित व्यास शाजापुर द्वारा नाम वापस लेने पर निर्वाचन अधिकारी ने गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी को सर्वसम्मति से निर्विरोध मोढ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष घ...

भारतीय डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटो की भर्ती हेतु साक्षात्कार 4 जून को

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।   भारतीय डाक विभाग में डायरेक्ट एजेंटो की भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन होना है। संचार मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत इन्दौर मोफसिल संभाग, इंदौर के क्षेत्रान्तर्गत आकर्षक इंसेंटिव/कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की अति लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक  जीवन बीमा योजना तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय अर्जन के लिए डायरेक्ट एजेंटो का चयन किया जाना है। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन  दिनांक 4 जून को प्रात: 11 बजे किया जाना है।  निम्न अर्हतायें पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडाटा तथा वांछित दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक योग्यता से संबंधी मूल दस्तावेज एवं मार्केटिंग संबंधी को प्रमाण पत्र यदि हो तो) सहित देवास प्रधान डाकघर में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होवे।  आवेदन तथा अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु निकटम डाकघर पर संपर्क कर सकते है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष तय की गई है।  आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक। इच्छुक उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिये। मार्...