सुवासरा तहसील में सक्रिय राजस्व विभाग के दलाल कर रहे किसानों को हलाल
- हमारे चैनल के द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन पटवारी गिरदावर तहसीलदार और इनके द्वारा नियुक्त किए गए दलाल का किया खुलासा किसान हो रहे थे परेशान जमीन की नपती के नाम पर लिया जा रहा हैं किसानों से हजारों रुपया।
- पटवारी से लेकर तहसीलदार के नाम पर हो रही तहसील के बाहर वसूली?
- किसानों से सीमांकन के नाम से लेकर छोटे-मोटे काम के लिए मांगी जा रही बड़ी रकम
मंदसौरभारत सागर न्यूज/मंदसौर( संजय शर्मा )। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों राजस्व के दलाल बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। सुत्र बताते हैं कि यहां राजस्व के दलाल पटवारी तहसीलदार के नाम पर राजस्व के कामकाज के नाम पर बड़े पैमाने पर दलाली कर रहे हैं...
राजस्व के दलाल किसानों से सीमांकन सहित अन्य काम की एवज में दलाली की बड़ी रकम वसूली करते हैं ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया था
इसे भी पढ़ें :- युवक के अंधे कत्ल का खुलासा दो नाबालिग सहित तीन गिरफतार तत्कालिक विवाद में हुई हत्या...!
जहां पटवारी द्वारा किसान से लिए गए पैसे सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने वापस करवाएं यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इसी बीच कुछ राजस्व के दलाल मिडिया के केमरे में कैद हुए हैं जो पटवारी के नाम से किसानों से राशि वसूल ते दिखाई दे रहे हैं
मंदसौर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर किसानों से होने वाली इस वसूली का जिम्मेदार कौन है? और इस मामले में मंदसौर कलेक्टर क्या कार्रवाई करेगी आने वाले समय में देखने को मिल सकता है..
फिलहाल जनप्रतिनिधियों ने किसानों से आए दिन होने वाली दलाली के मामले में चुप्पी साध रखी है जो एक बड़ा सवाल खड़ा करती है??
इसे भी पढ़ें :- शासन की योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं बनी रही उद्योगों की मालिक...
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों के हित की बात कर रहे हैं वही मंदसौर जिले में किसानों का खून चूसने का काम राजस्व विभाग के पाले हुए दलाल कर रहे हैं देखने वाली बात होगी
इस पूरे मामले में किसान हितेषी मोहन यादव की सरकार किसानों का खून चूसने वाले दलालों के संगठित गिरोह पर क्या कार्रवाई करती है हमारे स्टीम के बाद प्रशासन की खुली नींद सुवासरा खेजडिया भूप हल्का पटवारी दीपक व्यास को सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने किया निलंबित....
Comments
Post a Comment