सोनकच्छ में पुरानी रंजिश में युवक पर चली गोली ! क्षेत्र में फैली सनसनी !
भारत सागर न्यूज/देवास/सोनकच्छ ( राहुल परमार )। देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास हुई गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने कृष्णपाल सिंह राजपूत पर हमला कर दिया। कृष्णपाल सिंह ने बताया कि करीब 7-8 लोगों ने उन पर हमला किया और इस दौरान गोली चलाई गई, जो उनके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कृष्ण पाल सिंह राजपूत, जो सीजिंग का काम करते हैं,
को तत्काल सोनकच्छ के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश मुख्य कारण थी।
Comments
Post a Comment