200 साल पुरानी मंदिर भूमि पर कब्जा, प्रशासनिक निष्क्रियता बनी चिंता का कारण!
भारत सागर न्यूज/देवास। के नई आबादी क्षेत्र, गली नंबर 10, उज्जैन रोड स्थित श्रीकृष्ण मंदिर और गोगा देव मंदिर की शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि रामकिशन बंजारे (आर.बी. भाई पटेल) ने संभागायुक्त, नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
रामकिशन बंजारे ने बताया कि यह भूमि लगभग 200 वर्ष पूर्व महाराजा जूनियर द्वारा वाल्मिकी समाज को मंदिर निर्माण और निवास हेतु दान में दी गई थी। तब से समाजजन यहां श्रीकृष्ण मंदिर और गोगा देव मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में इस अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला नजूल कार्यालय को भेजा गया।
जांच के पश्चात तहसीलदार न्यायालय द्वारा 20 नवम्बर 2024 को आदेश पारित कर अतिक्रमण को अवैध घोषित किया गया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त को आदेशित किया गया था कि वह अवैध कब्जा तत्काल हटाएं, लेकिन आज दिनांक तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़े : देवास में मानवता की मिसाल, यूथ फाउंडेशन का अनूठा सेवा अभियान.....!
अतिक्रमणकर्ताओं के रूप में कामरान खान, प्रवेश खान और इमरान खान (पिता मन्नान खान), निवासी नई आबादी, देवास के नाम सामने आए हैं।
रामकिशन बंजारे ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो यह निष्क्रियता क्षेत्र में विशेष समुदायों के बीच तनाव का कारण बन सकती है।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थल की पवित्रता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
x
Comments
Post a Comment