वाहन चेकिंग में पकड़ा गया गांजा तस्कर, पुलिस ने किया 2.35 लाख का मादक पदार्थ जप्त....!
आरोन थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 4.237 किलोग्राम गांजा और बाइक जप्त-
भारत सागर न्यूज/गुना | गुना जिले में नशा माफियाओं और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आरोन थाना पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान गांजे की तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथों पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है।
आरोपी के पास से सवा चार किलोग्राम से अधिक गांजा और तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गई है। अभियान की यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में की गई। आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह और उनकी टीम द्वारा आरोन बायपास पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान अशोकनगर की ओर से आ रही अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमवाई 2186 पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर बाइक अचानक मोडक़र भागने की कोशिश की। इससे उसके व्यवहार पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसका पीछा किया। बारिश शुरू हो जाने पर आरोपी आरोन-अशोकनगर रोड स्थित भोंरा गांव के यात्री प्रतीक्षालय में छिप गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मीनारायण पुत्र नन्नूलाल प्रजापति (39) निवासी कुम्हार मोहल्ला, आरोन बताया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 4.237 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजा की बाजार कीमत लगभग 85 हजार रुपये बताई गई है, जबकि अपाचे मोटरसाइकिल की कीमत 1.50 लाख रुपये है। कुल मिलाकर पुलिस ने 2.35 लाख रुपये का मसरुका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आरोन थाने में अपराध क्रमांक 294/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और तस्करी के अन्य स्त्रोतों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह सहित उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, किशोर टोप्पो, सउनि जयदेव सिंह यादव और महिला आरक्षक आकांक्षा त्यागी समेत पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।
Comments
Post a Comment