टीम इंडिया में शामिल हुए मप्र के 5 खिलाड़ी, रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग में दिखाएंगे दमखम!
- देवास सहित कई जिलों से खिलाडिय़ों का चयन, 19 जून को रवाना होगी भारतीय टीम
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की भारतीय टीम में प्रदेश के पांच होनहार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। यह जानकारी मध्यप्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर खान ने दी।
खान ने बताया कि एमेच्योर फेडरेशन ऑफ रोलर बास्केटबॉल इंडिया की टीम 19 जून को भारत से रवाना होगी। इस टीम में मध्य प्रदेश से पांच खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। बालिका वर्ग में हरिप्रिया यादव, झील शर्मा और प्रियांशी जयसवाल, वहीं बालक वर्ग में हर्ष पटेल और सिथिर मुकाती को टीम में जगह मिली है।
टीम के चयन और रवाना होने के अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमियों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमति गायत्री राजे पवार, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी, जिला ओलंपिक एसोसिएशन,
के सह सचिव हेमेंद्र 'काकू' निगम, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता,
उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी व गौरव कदम, तथा सैंडी एकेडमी के पवन यादव, पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह मेहर, साक्षी चौहान, विशाल सिंह, आलोक सिंह, सुनील मालवीय, लखन योगी, तन्मय मेहता, युवराज सिंह,
धर्मेंद्र सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, देवराज सांगते, कुमकुम सोलंकी, भावना गुर्जर, विशाल यादव सहित कई लोगों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। खिलाडिय़ों के इस चयन से न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश को इनसे उम्मीदें हैं। यह युवा प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी।
Comments
Post a Comment