शातिर चोर की कहानी: 8 चोरियाँ, 10 लाख का माल और आखिरकार गिरफ्तारी....!
शातिर नकबजन गिरफ्तार आठ चोरियों का खुलासा लाखों रुपए का मश्रुरका बरामद.....
भारत सागर न्यूज/उज्जैन(संजय शर्मा)। आज दोपहर को पुलिस कन्ट्रोल रूम में एएसपी गुरु शरण पाराशर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले एक साल से माघव नगर थाना क्षेत्र में लगातार च़ोरी की वारदात हो रही थी।
इसके लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आघर पर कार्यवाही करते हुए मनोहर सेन निवासी कृष्ण परिसर नानाखेड़ा कों गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ के दौरान माघव नगर थाना क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों से एक साल में आठ चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस ने इसकी निशानदेही से दस लाख रुपए के जेवरात और पच्चीस हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है जिसके खिलाफ माघव नगर पुलिस थाने में 18 चोरी एवं नकबजनी के प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने एक ऐसे शातिर नकबजन को गिरफतार किया है।जो पिछले एक साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। इसके पास से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है।
Comments
Post a Comment