डीजल में पानी या सिस्टम में खोट? मुख्यमंत्री काफिले की घटना से हड़कंप...!

मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां बंद!




भारत सागर न्यूज/रतलाम। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री जब रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में भाग लेने जा रहे थे, तभी उनके काफिले की 19 गाड़ियां एक-एक कर बंद हो गईं। 




प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन वाहनों में डीजल के साथ पानी की मिलावट थी, जिसके कारण गाड़ियां अचानक रुक गईं। गाड़ियों के रुकते ही अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी और ड्राइवरों ने वाहनों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा किया। 




इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है, जहां से यह डीजल भरा गया था। मुख्यमंत्री के काफिले से जुड़ी इस चूक को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर सवाल उठने लगे हैं। 




इस मामले की जांच तेज़ी से जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि मिलावटी ईंधन की सप्लाई में लापरवाही किस स्तर पर हुई। वहीं, सूत्रों के अनुसार सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 




यह घटना न केवल एक तकनीकी चूक बल्कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा एक संवेदनशील मामला बन गई है, जिसे लेकर शासन-प्रशासन अब पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुट गया है।
 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !