देवास-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग बना जानलेवा जाम का जाल....





भारत सागर न्यूज/देवास। इन दिनों देवास-इंदौर सिक्स लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी निर्माण कार्य आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। ग्राम अर्जुन बड़ौदा से इंदौर की ओर पुल निर्माण एवं अन्य कार्यों की धीमी गति और मुख्य मार्ग के दोनों ओर बने अस्थायी सर्विस रोड के जर्जर हालात के चलते इस मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। 




सर्विस रोड पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। 




समिति द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि मात्र 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में अब तीन घंटे तक का समय लग रहा है। इस मार्ग पर भारी संख्या में व्यापारी, विद्यार्थी, मरीज और आमजन का आना-जाना होता है, लेकिन निर्माण कार्य के चलते जाम में फंसने से अनेक बार मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे जनहानि की संभावनाएं बढ़ गई हैं। 


समिति ने यह भी कहा है कि इस मार्ग पर टोल टैक्स वसूला जाना उस स्थिति में उचित नहीं है जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता। नागरिकों को खराब सड़कों, लंबी दूरी, गड्ढों और ट्रैफिक के बावजूद पूरा टोल देना पड़ रहा है, जो असंगत और अनुचित है।





पत्र में यह आग्रह किया गया है कि जब तक ब्रिज एवं मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए और सर्विस रोड का तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए, जिससे आम नागरिकों को राहत मिल सके। समिति के सदस्यों अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, विजयसिंह तंवर, सुभाष वर्मा, उमेश राय, सुनीलसिंह ठाकुर, अनूप दुबे, तक़ीउद्दीन काज़ी, राजेंद्रसिंह गौड़, सुमेरसिंह जाधव, सुरेश रायकवार, सत्यनारायण यादव, जाकिर हुसैन नजमी आदि ने केंद्रीय मंत्री से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है, जिससे जनसुविधा बहाल हो और यात्रियों को राहत मिले।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!