एमपी के ज्वेलरी कारोबार को मिला राष्ट्रीय मंच.....!
भारत सागर न्यूज/भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन (जेडीडब्ल्यूए), ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी फोरम (एआईजीजेएफ), कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) तथा ग्लैम बॉक्स की संयुक्त पहल पर दो दिवसीय ज्वेलरी एक्सपो का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन ने प्रदेश के व्यापारियों को एक साझा मंच प्रदान किया और देश-विदेश के ज्वेलरी व्यापारियों को एक साथ जोड़ते हुए व्यापारिक सहयोग को नई दिशा दी।
इस भव्य आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया। उनके साथ बीजेपी कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदेश के 40 जिलों से आए लगभग 1000 व्यापारियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और देश-विदेश से आए प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से व्यापारिक संवाद स्थापित किया।
पहले दिन का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा, जिसमें पारंपरिक आभूषणों और आधुनिक डिजाइनों की झलक देखने को मिली। यह शो जेडीडब्ल्यूए द्वारा प्रायोजित था और मध्य प्रदेश में इस प्रकार का पहला आयोजन रहा।दूसरे दिन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके समक्ष जेडीडब्ल्यूए के महासचिव संतोष सर्राफ ने सहकारी ऋण मुक्ति अधिनियम की विसंगतियों, साहूकार कानून में सुधार तथा नोटिफाई एरिया के पुनः सीमांकन से संबंधित व्यापारियों की समस्याएं रखीं। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि साहूकार कानून का सरलीकरण कर व्यापारियों को राहत दी जाएगी।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति में महासचिव सर्राफ ने व्यापारियों के लिए छोटे शस्त्र लाइसेंस की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि सोने-चांदी के बढ़ते दामों के कारण लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, अतः व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जरूरी है। इस पर मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। सीएआईटी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भारत के रिटेल सेक्टर में हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परंपरागत व्यापार को एआई और डिजिटल तकनीक के युग में मजबूत करना समय की आवश्यकता है।
एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा (दिल्ली) और महामंत्री नितिन केडिया (मुंबई) ने उद्योग की राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति और चुनौतियों पर विचार साझा किए। उन्होंने इस आयोजन को एक व्यापारिक मंच से आगे ले जाकर सामाजिक और सांस्कृतिक समागम का रूप दिया। कार्यक्रम के अंत में जेडीडब्ल्यूए मध्य प्रदेश के अध्यक्ष संजय जैन (देवास) एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल (हरदा) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश के 40 जिलों से लगभग 3500 व्यापारियों ने भाग लिया और नवीन आभूषण डिजाइनों व तकनीकी जानकारियों के साथ भविष्य के व्यापार की योजनाएं तैयार कीं। आयोजन ने मध्यप्रदेश को ज्वेलरी व्यापार के राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान दिलाने का कार्य किया।
Comments
Post a Comment