खिवनी में अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र के पीड़ितों से मिले मंत्री कुंवर विजय शाह, सहायता का दिया भरोसा।





भारत सागर न्यूज/देवास।  29 जून 2025 – मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह शनिवार को देवास जिले के खिवनी अभ्यारण क्षेत्र में पहुंचे, जहां हाल ही में अतिक्रमण मुक्त कराए गए इलाके के प्रभावित आदिवासी परिवारों से उन्होंने मुलाकात की। 





मंत्री शाह ने आदिवासी परिवारों के बीच बैठकर उनके हालचाल जाने, दुःख-दर्द साझा किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने मुझे आप सभी का हाल जानने और सहायता पहुंचाने के लिए यहां भेजा है। सरकार आपके साथ खड़ी है। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचेगा।"





खिवनी का रास्ता कीचड़ और बारिश से भरा होने के बावजूद मंत्री  शाह ने अफसरों के साथ गाड़ियां छोड़ पैदल ही गांव का रास्ता तय किया। उनके साथ विधायक आशीष शर्मा और वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। दौरे के अंत में मंत्री शाह ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर गांव से लौटे, जो मौके की स्थिति को लेकर उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।






मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, प्रभावित आदिवासी परिवारों को छह माह का अतिरिक्त राशन, पका हुआ भोजन और प्रत्येक परिवार को ₹20,000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। मौके पर मंत्री शाह ने सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों को शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए। 





यह दौरा सरकार की जनजातीय समुदायों के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है, जहां मंत्री स्वयं ज़मीन पर जाकर पीड़ितों से संवाद कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार