पटवारी के समर्थन में उमड़े ग्रामीण, झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग,,,,,,,,,,
भारत सागर न्यूज/देवास । देवास जिले के करनावद गांव में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। कार्रवाई के बाद संबंधित पटवारी राजेश राजोरिया पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में शिकायत की गई थी। लेकिन अब गांव के कई ग्रामीण पटवारी के समर्थन में सामने आ गए हैं और उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं और यह एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश है। ज्ञापन में बताया गया है कि पटवारी राजेश राजोरिया ने राजस्व अधिकारियों के निर्देश पर तथा उनकी उपस्थिति में पूरी वैधानिक प्रक्रिया के तहत शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और झूठी शिकायत करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ईमानदारी से कार्य कर रहे अधिकारियों का मनोबल न टूटे।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में रेत खनन पर तीन महीने की रोक, 1 जुलाई से लागू!
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसे मामलों में झूठे आरोप लगाने वालों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है और सही अधिकारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा।
इस घटनाक्रम से यह साफ झलकता है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रशासनिक अमले को न केवल फील्ड में बल्कि कानूनी मोर्चे पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।
Comments
Post a Comment