गौवंश की सुरक्षा और हादसों की रोकथाम के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए.....!






भारत सागर न्यूज/गुना। गुना में रात्रि के समय सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। बरसात के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि बड़ी संख्या में गौवंश सड़कों पर बैठे रहते हैं या इधर-उधर विचरण करते हैं, जिससे रात्रि के अंधेरे में वाहन चालकों को समय रहते उनका अंदाजा नहीं लग पाता और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।





इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर नानाखेड़ी रोड पर करीब 40 से 45 गौवंशों को रेडियम रिफ्लेक्टिव पट्टे पहनाए। इन पट्टों की सहायता से अब रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही गौवंश की उपस्थिति का आभास हो सकेगा और दुर्घटना की आशंका कम होगी।





यातायात पुलिस द्वारा यह प्रयास न केवल जनहित में है, बल्कि पशुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के तहत आमजन से भी अपील की गई है कि वे बरसात के समय अपने पालतू पशुओं को घर या परिसर के भीतर रखें तथा लापरवाहीपूर्वक उन्हें सड़कों पर न छोड़ें। 


इसके अतिरिक्त लोगों से यह भी आग्रह किया गया है कि जो गौवंश या आवारा मवेशी सड़कों और हाईवे पर विचरण कर रहे हैं, उन्हें रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने में भी प्रशासन का सहयोग करें।




इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बरसात के इस मौसम में वाहन चालक अंधेरे में भी सड़कों पर मौजूद मवेशियों को पहचान सकें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए और किसी तरह की जनहानि न हो। पुलिस का यह प्रयास लोगों को सुरक्षित घर पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !