विधायक मनोज चौधरी ने कावड़ यात्रियों का किया स्वागत, अस्पताल निर्माण में गुणवत्ता के दिए निर्देश...
भारत सागर न्यूज/देवास(हाटपिपल्या/संजू सिसोदिया95848 28190)। धाराजी से उज्जैन तक निकलने वाली क्षेत्र की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत हाटपिपल्या नगर में किया गया। यह स्वागत क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कावड़ यात्रा के स्वागत में जगह-जगह फूल बरसाए गए और जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने नगर में निर्माणाधीन सिविल अस्पताल की नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस बिल्डिंग के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने
यह भी पढ़ें - शिवधाम कॉलोनी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प...!
अधिकारियों व ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की सुविधा के लिए निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, संतोष पाटीदार गोठी, निर्भय सिंह तलाया, विजय सिंह शक्तावत, कृपाल सिंह सैधव, दुलीचंद कुंभकार, भुजराम जाट, महेंद्र यादव, महामंत्री रमेश संदूकलिया,
यह भी पढ़ें - मध्यप्रदेश की धरती पर उतरेगी मिस यूनिवर्स की चमक, देवास जिले का हाटपिपल्या बनेगा इसकी मिसाल....
विनोद जोशी, राहुल तंवर, दीपक धौसरिया, मंदन बुंदेला, संदीप मालवीय, सुरेंद्र सिंह सैधव, गजराज सिंह (सरपंच बामनी), लखन मेकालिया, मनीष सोलंकी, पप्पू बंजारा (सरपंच घुसट), अभिमन्यु सेंधव, नितिन प्रजापत,
नितिन तंवर, गौरव मिश्रा, गोपाल राजपूत, बाली यशवंत चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण भक्ति, उत्साह और जनसहभागिता से परिपूर्ण रहा।
Comments
Post a Comment