मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात !
भारत सागर न्यूज /मध्यप्रदेश(संजय शर्मा94248 50595)। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं,
नदियां उफान पर हैं और कई रास्ते जलमग्न होकर बंद हो चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 से 7 जुलाई तक राज्य में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। रविवार को प्रदेश के 25 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ।
आगामी 24 घंटों के दौरान भी आधे से अधिक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है।
यह भी पढ़े : इंदौर-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर अदालत का कड़ा कदम: एनएचएआई और ठेकेदार को जवाब देने का आदेश!
प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि सक्रिय मानसूनी सिस्टम के कारण यह स्थिति बनी हुई है और आने वाले दिनों में बारिश का दौर और तेज़ हो सकता है।
Comments
Post a Comment