नेपाल में भारत का परचम, देवास के खिलाड़ियों ने दिलाए स्वर्ण-रजत पदक.....
भारत ने जीती इन्विटेशनल इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप, मप्र के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन।
भारत सागर न्यूज/देवास। नेपाल के पोखरा शहर में 21 से 23 जून तक आयोजित इन्विटेशनल इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विद्यालय के स्पोट्र्स इंचार्ज सुनील मालवीय ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन सीरीज के मुकाबले खेले गए, जिनमें भारतीय टीम ने श्रेष्ठता साबित की।
भारत की विजयी टीम में मध्यप्रदेश के देवास जिले से चैतन्य टेक्नो स्कूल के तीन खिलाड़ी शिथिर पटेल, प्रियांशी जयसवाल और हर्ष पटेल शामिल थे।
इन खिलाडिय़ों ने न केवल बास्केटबॉल में शानदार खेल दिखाया, बल्कि अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्पीड स्केटिंग में भी चैतन्य स्कूल के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रियांशी जयसवाल ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक, जबकि शिथिर पटेल ने रजत पदक अर्जित कर देश और स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों की इस सफलता से विद्यालय और जिले दोनों को गर्व की अनुभूति हुई है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के एजीएम आसी बाबू यदाला, प्राचार्या ज्योतिर्मय डिकोंडा, बीडीएम पी. एस. स्वामी, डीन श्रीहरि रेड्डी तथा समस्त स्टाफ ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment