सुखलिया गांव के डी सेक्टर में लगी आग, प्लास्टिक फैक्ट्री जलकर खाक....!

 




भारत सागर न्यूज/इंदौर।  इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र स्थित सुखलिया गांव के डी सेक्टर में बुधवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री मौजूद होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं।


जैसे ही आग की सूचना आसपास के लोगों को मिली, उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, लेकिन संकरी गलियों के चलते उन्हें घटनास्थल तक पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।




स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री के भीतर मौजूद प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग और अधिक फैलती चली गई। 

यह भी पढ़े - आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मनोहर को उम्रकैद !

फैक्ट्री से उठता हुआ काला धुआँ काफी दूर से नजर आ रहा था और आस-पास के रिहायशी इलाकों तक भी फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हुआ।



दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद स्थिति को नियंत्रण में बताया गया। वहीं, प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है, और एहतियात के तौर पर कुछ घरों को खाली कराया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन