उज्जैन के भाजपा नेता दीपक शर्मा का परिवार लापता, पुलिस जांच जारी...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा 9424850595)। उज्जैन में एक भाजपा नेता का परिवार लापता हो गया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक शर्मा की पत्नी सीमा, बेटी पलक और बेटा रूद्र 30 जून से गायब हैं। दीपक ने अपनी पत्नी और बच्चों की खोजबीन के लिए सभी रिश्तेदारों और मित्रों को फोन किया, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है।
दीपक ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में 01 जुलाई को दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। दीपक ने बताया कि वह सोमवार सुबह 8:30 बजे अपने काम के लिए घर से निकले थे। जब वह दोपहर में लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला लगा हुआ था।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी और बच्चे किसी रिश्तेदार की मौत की सूचना देकर घर से निकले थे। दीपक ने शाम तक अपने परिवार का इंतज़ार किया, लेकिन जब उन्होंने उन्हें कॉल किया, तो सभी के फोन बंद मिले।
इसके अलावा, दीपक ने बताया कि घर में रखे पौने चार लाख रुपए भी गायब हैं, जो प्रॉपर्टी डील से संबंधित थे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार ने कोई पत्र या नोट नहीं छोड़ा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वे किस वजह से गए हैं।
दीपक की बेटी, 21 वर्षीय पलक, हाल ही में 12वीं क्लास में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी और कालिदास कॉलेज में उसका एडमिशन भी हो चुका था। दीपक ने अपनी बेटी की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने परिवार को जल्द से जल्द ढूंढना चाहते हैं।
चिमनगंज पुलिस ने दीपक की शिकायत पर तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों की तलाश में जुट गई है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
दीपक शर्मा भाजपा के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं और उज्जैन में प्रॉपर्टी ब्रोकर के रूप में काम करते हैं। अधिकारी जल्द ही पारिवारिक सदस्यों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment