आईटीआई भवन के निर्माण से मीना बाजार प्रभावित, नए स्थल की तलाश जारी....
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में प्रतिवर्ष लगने वाला मीना बाजार (मेला) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दशहरा कृषि कला व औद्योगिक प्रदर्शनी के नाम से लगने वाला यह मेला पिछले 15 वर्षों से विकास नगर के पास आईटीआई ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा था। हाल ही में इस मैदान पर आईटीआई का नया भवन बनाने का काम शुरू हो गया है,
जिससे मीना बाजार के आयोजन स्थान को लेकर चिंता बढ़ गई है। वर्तमान में निगम नए स्थान का चयन नहीं कर पाया है, जबकि शारदीय नवरात्रि का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है। मीना बाजार की स्थापना 85 साल पहले की गई थी, जिसका उद्देश्य शहरवासियों और आसपास के ग्रामीणों को उचित दाम पर सामान उपलब्ध कराना था। पहले यह मेला भोपाल चौराहे पर शिवाजी उद्यान में लगता था, लेकिन वहां विकास कार्य के कारण इसे आईटीआई मैदान पर स्थानांतरित किया गया था। अब, नए भवन के निर्माण के कारण एक बार फिर आयोजन स्थल बदलने की आवश्यकता पड़ी है।
इस मेले में लगभग 315 विभिन्न आकार की दुकानें लगाई जाती हैं, जो छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए लाभकारी होती हैं। लोग कृषि संबंधी उपकरण, घर-गृहस्थी का सामान, कपड़े, खाने-पीने की सामग्री और मनोरंजन की वस्तुएं खरीदने के लिए यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा, मेले में कवि सम्मेलन, मुशायरा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।
निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा है कि मीना बाजार का आयोजन हर हाल में किया जाएगा और इसके लिए नई जगह की तलाश जारी है। एक सुझाव के अनुसार, पुलिस लाइन के नए क्वार्टर के पास स्थित खाली मैदान में मेला लगाने की संभावना जताई गई है, जो पार्किंग की समस्या से भी मुक्त हो सकता है।
वहीं, आईटीआई मैदान पर नया भवन करीब 12 करोड़ की लागत से बन रहा है। इस भवन में आईटीआई संबंधी संचालित पाठ्यक्रमों के अलावा बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी बनाया जाएगा। वर्तमान भवन में 30 छात्रों की क्षमता वाले पाठ्यक्रम संचालित होते हैं, जबकि नए भवन में सीटों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए मीना बाजार के आयोजन के लिए निगम द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं।
Comments
Post a Comment