नवांकुर सखी महोत्सव के तहत जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया पौधो का वितरण



सोनकच्छ | विजेंद्र नागर

हरियाली अमावस्या से प्रारंभ हुए नवांकुर सखी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सोनकच्छ तहसील के ग्राम खरसी में पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सेक्टर सांवेर सोनकच्छ के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा अंकुरित पौधों के पूजन से हुई। इसके पश्चात समिति अध्यक्ष सीमा मालवीय ने उपस्थित लोगों को पौधों के लाभ, उनके संरक्षण एवं देखभाल के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे पौधों को अपने घर के आसपास लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर जनता मार्गदर्शित सोशल वेलफेयर समिति के सागरमल मालवीय, जितेंद्र सोलंकी, विजेंद्र सिंह चौहान, नीलेश चोहान, आशा कार्यकर्ता रेखा सोलंकी, कुसुम मालवीय, मंजू प्रजापत सहित ग्रामीण एवं समिति सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!