देवास जिले के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों की रकम लौटाने की माँग तेज़।

देवास जिले में सहारा इंडिया निवेशकों की राशि वापसी की मांग तेज़, सामाजिक कार्यकर्ता ने जनसुनवाई में उठाया मुद्दा




भारत सागर न्यूज/देवास । सहारा इंडिया में निवेश करने वाले हजारों निवेशकों को अब तक उनकी जमा राशि वापस नहीं मिलने से आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है। इसी विषय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।




आर.बी. पटेल ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि देवास जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक लोगों ने विश्वास के साथ सहारा इंडिया में धनराशि जमा की थी। समय सीमा पूरी होने के बावजूद आज तक उन निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिला है। 





उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सहारा इंडिया के देवास स्थित जिला कार्यालय में कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब वह कार्यालय भी बंद हो चुका है। निवेशकों के पास अब केवल शासन और प्रशासन से न्याय की आशा बची है।




आर.बी.पटेल ने यह भी बताया कि बीते वर्ष भारत सरकार के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाई जाएगी। 


वहीं, सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन के पश्चात मामला सर्वोच्च न्यायालय के अधीन है, जहां निवेशकों की राशि जमा कराई गई है।




अंततः आवेदन के माध्यम से आर.बी. पटेल ने जिला प्रशासन से अपील की है कि देवास जिले के सभी सहारा इंडिया निवेशकों को शीघ्र उनकी राशि लौटाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएँ, जिससे आम जनता को राहत मिल सके और उनका भरोसा कायम रह सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!