उज्जैन लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा, रोजगार सहायक 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार....!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने शुक्रवार को आगर जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम पंचायत कवराखेड़ी के रोजगार सहायक भगवान सिंह सोघिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, रोजगार सहायक ने ग्राम निवासी राजेश दांगी से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी को शनि मंदिर क्षेत्र से 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।लोकायुक्त पुलिस का कहना है
कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment