बाबा रामदेव जी महाराज का जन्म उत्सव मनाया विशाल शौभायात्रा निकाली गई।




भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। हाटपीपल्या नगर के अति प्राचीन रामदेव जी महाराज मंदिर से बाबा रामदेव जी की दूज जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह शोभायात्रा में भक्त विशाल ध्वजाएं लेकर बाबा रामदेव जी की झांकियां और डीजे के साथ बाबा रामदेव की सवारी घोड़े पर सवार होकर निकाली।   




इस दौरान मंदिर को सजाया गया आरती भजन संध्या आयोजित की और अंत में महाआरती व महाप्रसाद का आयोजन वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग भाग लेते हैं। सर्वप्रथम बाबा रामदेव मंदिर से विशाल शौभायात्रा बैंड बाजे व डिजे के साथ हजारों लोगों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई। 




यात्रा में मंदिर पुजारी विक्रम भगत धनगर दुवारा कलश अपने हाथों में कलश लिए चले जिसका पुजन अम्बेडकर चौराहे पर पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल तंवर द्वारा किया गया इस अवसर पर विक्रम मामा पर्बत सिंह खरसोदिया नारायण श्रीमाली पंकज पाठक संजय चंद्रवाल पिन्टू जमोड़ियां पप्पू बालानी एहसान मंसूरी अनिल धोसरिया पत्रकार बंटी गरोठिया उपस्थित रहे।बस स्टैंड पर पार्षद राजेश तंवर मित्र मंडल द्वारा  लीलाधाम पर ज्यौतिषाचार्या कन्हैयालाल सोनी परिवार द्वारा सभी का तिलक निकालकर भेंट दी गई। 




गांधी चौक पर सुनील गवली जूनागढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर परिवार द्वारा बजरंग चौराहा पर प्रवीण कुमार जायसवाल परिवार द्वारा पुजन किया गया। चल समारोह में डीजे पर महिलाएं थिरकती नजर आई युवाओं द्वारा ढोल पर नाचते हुए चले बच्चों द्वारा झांझ मंजीरा बजाकर बाबा रामदेव जी का अभिवादन किया गया चल समारोह मंदिर में पहुंचने पर भव्य आरती कर चुरमें की महा प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन