दूधतलाई में फायरिंग :- मामूली विवाद ने ली खतरनाक शक्ल, दुकान मालिक गिरफ्तार...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दूधतलाई इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक पोहा-जलेबी विक्रेता पर जानलेवा हमला किया गया और हवा में फायरिंग की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया।
यह मामला बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है। जहां दूधतलाई क्षेत्र में पोहे का ठेला लगाने वाले राजेन्द्र प्रजापत का प्लायवुड दुकान के मालिक अशोक से पानी की बाल्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि अशोक ने आपा खोते हुए राजेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उसने अपनी लाइसेंसधारी पिस्तौल निकाल कर हवा में फायर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही देवास गेट पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। माघव नगर सीएसपी दीपिका शिन्दे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसके पास से लाइसेंसधारी पिस्टल जब्त की है।





Comments
Post a Comment