सोनकच्छ कृषिमंडी में महाशिव पुराण कथा का भव्य समापन...
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ/विजेंद्र नागर। सोनकच्छ की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय श्री महाशिव पुराण कथा का आज विधिवत समापन हुआ। यह धार्मिक आयोजन 18 अगस्त से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कथा वाचन पंडित सावन जोशी जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिन्होंने भगवान शिव की महिमा, शिव तत्व की व्याख्या और शिव पुराण के विभिन्न प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया और शिव आराधना में लीन रहे।
समापन दिवस पर विशेष आरती, भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार, यह पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा नगरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का स्रोत बनी, जिसने समाज में धार्मिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment