परिवहन विभाग ने देवास-भोपाल एवं देवास-मक्सी रोड पर कार्रवाई कर 09 बसों से 02 लाख 34 हजार रूपये का टैक्स जमा करवाया

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
-------------
- बिना हेलमेट चालकों पर चालानी कार्रवाई कर बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाने की हिदायत दी
------------




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले एवं आरटीओ जांच दल द्वारा देवास-भोपाल एवं देवास-मक्सी रोड पर शासन का टैक्स जमा किए बिना चल रही बसों पर कार्रवाई करते हुए 09 बसों से 02 लाख 34 हजार रूपये का टैक्स जमा करवाया गया। 




इसके अलावा बिना हेलमेट लगाए चालकों पर परिवहन विभाग द्वारा चलानी करवाई की गई, जिसमें 49 चालकों पर 21 हजार 600 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने दोपहिया चालकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा भविष्य में बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाने की हिदायत देते हुए 




अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की सीख दी। जिले में अभियान के तहत 05 अक्टूबर तक लगातार कार्रवाई की जायेगी। जिसमें सभी प्रकार के वाहनों में बीमा, फिटनेस, पीयूसी, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग आदि की जांच की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन